नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) रेलवे ने दूसरे हाफ में दो गोल की मदद से रविवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में बंगाल पर 2-1 की जीत से सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखीं।
हरियाणा ने दिन के पहले मैच में सिक्किम को 1-0 से शिकस्त दी जिससे ग्रुप बी की दौड़ दिलचस्प हो गई है क्योंकि इसमें तीन टीम हरियाणा, रेलवे और बंगाल के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
हरियाणा अंक तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि रेलवे छह अंक लेकर दूसरे और बंगाल तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नामधारी एफसी ने रीयल कश्मीर को 1-0 से हराया
1 hour ago