पुणे, 13 दिसंबर (भाषा) अयान (13), देवांक (12) और डिफेंडर शुभम शिंदे (पांच) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को यहां खेले गए प्रो कबड्डी लीग के मैच में तमिल थलाइवाज को 42-38 से हराया।
पटना ने 18 मैचों में 11वीं जीत हासिल की जबकि मोइन शफागी (11)और सचिन (आठ) के सराहनीय प्रदर्शन के बावजूद थलाइवाज को 18 मैचों में 11वीं हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ प्लेऑफ में जाने की थलाइवाज की उम्मीदों को झटका लगा है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी को 2-1 से हराया
15 mins agoडेम्पो ने श्रीनिधि को 1-0 से हराया
17 mins ago