राहुल की बल्लेबाजी अभ्यास से चोट की चिंता दूर, पडीक्कल ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रूकेंगे |

राहुल की बल्लेबाजी अभ्यास से चोट की चिंता दूर, पडीक्कल ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रूकेंगे

राहुल की बल्लेबाजी अभ्यास से चोट की चिंता दूर, पडीक्कल ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रूकेंगे

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : November 17, 2024/4:47 pm IST

पर्थ, 17 नवंबर (भाषा) भारत के अनुभवी क्रिकेटर केएल राहुल ने रविवार को भारत के नेट पर बल्लेबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले शुरूआती टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस को लेकर चिंतायें दूर हो गईं।

चोटिल शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में नहीं खेलने की संभावना के बीच भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह बड़ी राहत भरी बात होगी। रोहित हाल में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं।

वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।

लेकिन रविवार को 32 वर्षीय खिलाड़ी ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘वह अब ठीक लग रहे हैं और फिजियो अगले कुछ दिनों तक उन पर नजर रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। ’’

गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर है तो उनका इस मैच में नहीं खेलना तो लगभग तय है जिससे राहुल पर्थ में पारी का आगाज कर सकते हैं।

उप कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने भी यहां नेट पर कुछ कड़ा अभ्यास किया।

भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जायेंगे। सोमवार को आराम का दिन है।

इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है।

देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे।

इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है। उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने मैकाय में पहले मैच में एक शतक जड़ा था। उन्हें भी रूकने के लिए कहा जा सकता है।

रूतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगी।

इसकी जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से वाकिफ होने के बारे में है क्योंकि ये खिलाड़ी हाल में यहां खेल चुके हैं। ’’

देवदत्त ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाये थे।

सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और इस साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है।

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)