राहुल हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में |

राहुल हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में

राहुल हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए कर्नाटक की टीम में

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 03:56 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 3:56 pm IST

बेंगलुरू, 27 जनवरी (भाषा) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को सोमवार को कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया जो 30 जनवरी से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के अपने अंतिम लीग मैच में तालिका में शीर्ष पर काबिज हरियाणा का सामना करेगी।

राहुल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है। यह विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहनी की चोट से उबर रहा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह सभी पांच टेस्ट खेले थे।

पीटीआई ने 21 जनवरी को बताया था कि राहुल रणजी ट्रॉफी के अंतिम लीग मैच में कर्नाटक के लिए खेलेंगे जो 2020 में कोलकाता में बंगाल के खिलाफ खेलने के बाद उनका पहला रणजी ट्रॉफी मैच होगा।

ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा जैसे भारत के अधिकांश सीनियर खिलाड़ी पिछले दौर में अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेले थे लेकिन राहुल पंजाब के खिलाफ मैच में बाहर रहे जिसे कर्नाटक ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पारी और 207 रन से जीता था।

राहुल के मंगलवार से कर्नाटक की टीम के साथ ट्रेनिंग करने की उम्मीद है। टीम का नेतृत्व सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कर रहे हैं।

कर्नाटक के तेज गेंदबाजी आक्रमण को भी मजबूत मिली है क्योंकि विद्वथ कावेरप्पा की टीम में वापसी हुई है। कावेरप्पा चोट के कारण मौजूदा घरेलू सत्र के बड़े हिस्से से बाहर रह चुके हैं।

कर्नाटक ग्रुप सी में 19 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि हरियाणा (26) और केरल (21) पहले दो स्थान पर हैं।

नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखने के लिए कर्नाटक को अंतिम लीग मैच हर हाल में जीतना होगा।

हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस गोपाल , देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, विद्वथ कावेरप्पा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, सुजय सटेरी और मोहसिन खान।

भाषा सुधीर पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers