Rahul Dravid Additional Bonus: नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज कर नया इतिहास रच किया, जिसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है। वहीं इस नए मुकाम हासिल करने का श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है। जिन्हें खेल का सबसे जेंटलमैन क्रिकेटर माना जाता है। बहुत कम ऐसा हुआ है, जब द्रविड़ किसी विवाद में फंसे हों। उनके खेल और व्यक्तित्व का हर कोई कायल है।
अब एक ऐसी बात पता चली है, जिस पर हर कोई कुर्बान हो जाएगा। उनके शानदार व्यक्तित्व का एक और उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए घोषित 125 करोड़ रुपये की राशि में से 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा छोड़ने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ ने बोर्ड से अपने नकद पुरस्कार को भी घटाकर 2.5 करोड़ रुपए करने के लिए कहा। इसके पीछे की वजह बेहद खास है। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोचों की तुलना में अधिक पैसा नहीं लेना चाहते थे। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- राहुल अपने बाकी सहयोगी स्टाफ (गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर) के बराबर बोनस राशि (2.5 करोड़ रुपए) चाहते थे। हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था। इस खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। इस जीत के बाद BCCI ने बतौर इनाम 2.5 करोड़ रुपए का ऐलान किया था।
Rahul Dravid Additional Bonus: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इनाम में से 15 खिलाड़ी और हेड कोच द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि बाकी के तीन कोच को 2.5- 2.5 करोड़ रुपए दिए गए। 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी सेलेक्टर्स के साथ 1 करोड़ रुपए मिले हैं। बैकरूम कोचिंग स्टाफ यानी की 3 फिजियोथेरापिस्ट, 3 थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, 2 मसाज करने वाले और स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men’s T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
2 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
2 hours agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
2 hours ago