ipl 2022 rohit sharma : नई दिल्ली । दो माह के भीतर टीम इंडिया को दो अहम सीरीज में हिस्सा लेना है। सिलेक्टर्स एक दो हफ्तों में दो अलग अलग टीमों की घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा आगामी टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए सेलक्टर्स ने कई अहम बदलाव किए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
सूत्रों कि माने तो IPL स्टार उमरान मलिक और तिलक वर्मा को टी 20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। 15 जून के आसपास इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाली इंडिया टीम रवाना होगी । टीम इंडिया को वहां 1 से 5 जुलाई के बीच पिछले साल के इंग्लैंड दौरे का बचा हुआ टेस्ट मुकाबला खेलना है। टीम की घोषणा से पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण वे आईपीएल और इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।
यह भी पढ़े : नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, एक बच्चे का शव बरामद, गांव में पसरा मातम
आगामी दो सीरीज के लिए सिलेक्टर्स श्रीलंका दौरे की तर्ज पर दो अलग-अलग टीम बनाएंगे। एक घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, जबकि दूसरी इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी। टेस्ट टीम में सभी रेगुलर खिलाड़ी जैसे- कोहली, रोहित, जसप्रीत, पंत, राहुल, शमी, अश्विन, जडेजा और पुजारा चुने जा सकते हैं। IPL के तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को भी मौका मिल सकता है। शिखर धवन फिर कप्तान बनाए जा सकते हैं।
लेगानेस से हारा शीर्ष पर चल रहा बार्सीलोना
1 hour agoभारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में खेल फिर शुरू
2 hours ago