Rafael nadal retirement live video

Rafael nadal retirement video: महान खिलाड़ी राफेल नडाल ने लिया संन्यास.. ख़त्म हुआ टेनिस का सुनहरा युग, नहीं जीत पाए अपना आखिरी मुकाबला

Rafael nadal retirement live video नडाल ने कहा, “मैं वह व्यक्ति हूं जिसे इतने सारे लोगों का आभारी होना चाहिए। यह जानना मुश्किल है कि कहां से शुरू करें।”

Edited By :  
Modified Date: November 20, 2024 / 03:32 PM IST
,
Published Date: November 20, 2024 3:30 pm IST

Rafael nadal retirement live video: लन्दन: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल का पेशेवर टेनिस सफर मंगलवार देर रात डेविस कप में नीदरलैंड के खिलाफ स्पेन के क्वार्टर फाइनल मैच के शुरुआती मुकाबले में बोटिक वैन डे ज़ैंड्सचुल्प से 6-4, 6-4 से सीधे सेटों में हार के साथ समाप्त हो गया।

Read More: खुश हैं कि पुजारा भारतीय टीम में नहीं हैं : हेजलवुड

एटीपी की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से मैच के बाद नडाल ने कहा, “मैं वह व्यक्ति हूं जिसे इतने सारे लोगों का आभारी होना चाहिए। यह जानना मुश्किल है कि कहां से शुरू करें।”

Rafael nadal retirement live video: नडाल ने प्रशंसकों को उनके असाधारण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “स्पेन और सामान्य रूप से दुनिया में, मुझे इतना स्नेह पाकर बहुत सौभाग्यशाली महसूस हुआ है।”

नडाल ने विरोधियों के साथ-साथ अपने साथियों को भी बधाई देते हुए कहा, “मैं यहां मौजूद पूरी स्पेनिश टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आप सभी ने मुझे इस डेविस कप में खेलने का मौका दिया। यह वैसा नहीं हुआ जैसा हम चाहते थे, मैंने अपना सबकुछ दिया। मेरे करियर के कई सबसे भावनात्मक पल यहां मौजूद कई लोगों के साथ रहे हैं, यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। हमने साथ मिलकर कई शानदार चीजें हासिल की हैं और अब समय आ गया है कि आप सभी उन्हें हासिल करते रहें।” नडाल ने कहा कि एक खिलाड़ी नहीं चाहता कि रिटायरमेंट का यह पल आए, लेकिन उसका शरीर अब टेनिस नहीं खेलना चाहता।

Read Also: Love Affair for Indian Cricketers: कोई था IPL का बादशाह तो कोई ​था टीम इंडिया का कप्तान, और​त के चक्कर में बर्बाद हो गया इन क्रिकेटर्स का करियर, देखिए पूरी लिस्ट

Rafael nadal retirement live video: उन्होंने कहा, “आपको स्थिति को स्वीकार करना होगा, मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं। मैं अपने शौक में से एक को अपने करियर में बदलने में सक्षम रहा हूं, और यह मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा लंबा था। मैं केवल जीवन का आभारी हो सकता हूं।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers