राडूकानू ने कमर की चोट के कारण आकलैंड क्लासिक से नाम वापिस लिया |

राडूकानू ने कमर की चोट के कारण आकलैंड क्लासिक से नाम वापिस लिया

राडूकानू ने कमर की चोट के कारण आकलैंड क्लासिक से नाम वापिस लिया

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 11:58 AM IST
,
Published Date: December 31, 2024 11:58 am IST

आकलैंड, 31 दिसंबर (एपी) पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू ने कमर की चोट के कारण आकलैंड टेनिस क्लासिक से नाम वापिस ले लिया है ।

बाईस वर्ष की ब्रिटिश खिलाड़ी राडूकानू को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई थी । उन्हें अमेरिका की रॉबिन मोंटगोमेरी के खिलाफ पहला मैच खेलना था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपनी ओर से फिट होने का पूरा प्रयास किया लेकिन कमर की चोट के कारण खेल नहीं सकूंगी ।’’

मेलबर्न में 12 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये यह टूर्नामेंट अहम माना जाता है ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers