फुटबॉल टीम को किया गया क्वारंटाइन, कोरोना ड्यूटी से वापस आने पर 12 खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध

फुटबॉल टीम को किया गया क्वारंटाइन, कोरोना ड्यूटी से वापस आने पर 12 खिलाड़ियों पर लगा प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 04:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में एक फुटबॉल टीम को क्वारंटाइन किया गया है, इसके साथ ही 6 वीं बटालियन परिसर को सील कर दिया गया है। साथ ही 12 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भोपाल में कोरोना ड्यूटी से ये सभी फुटबॉल खिलाड़ी वापस आ गए हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: निगम कमिश्नर समेत कई कर्मचारी हुए होम आइसोलेट, रसोई…

बता दें कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कड़े फैसले ले रहा है, इसके पहले कल इंदौर में पत्थरबाजी करने वाले कोरोना पॉजिटव मरीज के अस्पताल से भागने के मामले में पुलिस विभाग ने चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया था। वहीं, डीजीपी ने आरोपी के ऊपर घोषित किए गए इनाम की राशि को 01 से बढ़ाकर 50 हजार कर दी थी। हालाकि आज फरार आरोपी का नरसिंहगढ़ जिले में एक चेकपोस्ट पर पकड़ लिया गया हैं

ये भी पढ़ें: फरार कोरोना पॉजिटिव और NSA का आरोपी जावेद गिरफ्तार,…

बता दें कि जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 तक पहुंच गई, कॉफी दिनों तक यहां मरीजों की संख्या स्थिर रहने के बाद यहां अब मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर बढ़े कोरोना मरीजों के आंकड़े, 7 नए मर…