मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम बन सकता है क्वारेंटाइन सेंटर, बीएमसी ने की मांग | Quarantine center to be built in Mumbai, Wankhede stadium, BMC demands

मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम बन सकता है क्वारेंटाइन सेंटर, बीएमसी ने की मांग

मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम बन सकता है क्वारेंटाइन सेंटर, बीएमसी ने की मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: May 16, 2020 6:08 am IST

मुंबई, महाराष्ट्र। देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या देखते हुए महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा क्वारेंटाइन बेड बनाए जाने की तैयारी है। इसके लिए बीएमसी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है और कहा है कि उसे वानखेड़े स्टेडियम सौंप दिया जाए ताकि उसमें क्वारनटीन सुविधा बनाई जा सके।

पढ़ें- बडगाम में लश्कर के 4 आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

स्टेडियम को क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर कोरोना के अति जोखिम वाले लोगों और इमरजेंसी स्टाफ को रखने की योजना है। इसके लिए बीएमसी ए वार्ड के असिस्टेंट कमिश्नर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए, 103 की …

पत्र में कहा गया है कि महामारी कानून के तहत बीएमसी वानखेड़े स्टेडियम को अपने कब्जे में लेगी। हालांकि इसके लिए जो भी शुल्क निर्धारित होगा, उसे बाद में चुकाए जाने की बात भी कही गई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1,576 नए केस सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 30 हजार पहुंचने वाली है।