Punjab win the Vijay Merchant Trophy...

पंजाब ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतते ही बना दिया अनूठा रिकॉर्ड…

पंजाब ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीतते ही बना दिया अनूठा रिकॉर्ड : Punjab made a unique record as soon as they won the Vijay Merchant Trophy...

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2023 / 09:34 PM IST
,
Published Date: January 19, 2023 9:34 pm IST

कोयंबटूर । पंजाब अंडर-16 टीम ने गुरुवार को यहां फाइनल में मध्य प्रदेश अंडर-16 को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता जीती। हरभजन सिंह की तरह गेंदबाजी करने वाले 14 वर्षीय ऑफ स्पिनर अनमोल जीत सिंह ने मैच में 11 विकेट लिये। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए। अनमोल जीत ने 64 रन देकर छह विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े : पंजाब ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती

पंजाब ने अपनी पहली पारी में 238 रन बनाए और मध्यप्रदेश को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया। अनमोल जीत ने दूसरी पारी में 93 रन देकर पांच विकेट लिए। पंजाब के सामने 97 रन का लक्ष्य था जो उसने 23.2 बार में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। अनमोल जीत ने प्रतियोगिता में कुल 65 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़े : पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

 

 
Flowers