मुल्लांपुर, आठ अप्रैल (भाषा) पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मंगलवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पंजाब किंग्स:
प्रियांश आर्य का शंकर बो नूर 103
प्रभसिमरन सिंह बो मुकेश 00
श्रेयस अय्यर बो खलील 09
मार्कस स्टोइनिस का कॉनवे बो खलील 04
निहाल वढेरा का धोनी बो अश्विन 09
ग्लेन मैक्सवेल का एवं बो अश्विन 01
शशांक सिंह नाबाद 52
मार्को यानसेन नाबाद 34
अतिरिक्त: 07
कुल:20 ओवर में छह विकेट पर: 219 रन
विकेट पतन: 1-17, 2-32, 3-54, 4-81, 5-83, 6-154
गेंदबाजी:
खलील 4-0-45-2
मुकेश 2-0-21-1
अश्विन 4-0-48-2
जडेजा 3-0-18-0
नूर 3-0-32-1
पथिराना 4-0-52-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)