पुणे, छह सितंबर (भाषा) पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी), केंद्रीय सचिवालय, रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड और स्टील प्लांट खेल बोर्ड ने शुक्रवार को यहां हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे दिन अपने मुकाबले जीत लिये।
पूल ए में पीएसपीबी ने भारतीय खेल प्राधिकरण को 4-3 से हराया जबकि केंद्रीय सचिवालय ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को 3-2 से पराजित किया।
पूल बी में रेलवे ने केनरा बैंक को 14-0 से मात दी जबकि स्टील प्लांट ने गुजरात खेल प्राधिकरण – हॉकी अकादमी को 12-3 से शिकस्त दी ।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)