मुंबई: Prithvi Shaw Returns in Team India टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इन दिनों एक दिवसीय प्रतियोगिता खेली जा रही है। प्रतियोगिता का पहला मैच कल खेला गया, जिसमें दोनों देशों ने समान स्कोर 230 रन बनाए, यानि मैच ड्रॉ हो गया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 का स्कोर पार नहीं कर पाया। रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल भी 35 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, इस मैच के बाद एक बार फिर शुभमन गिल को लेकर सवाल उठने लगे हैं और धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वापस टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जाने लगी है।
Prithvi Shaw Returns in Team India मिली जानकारी के अनुसार लगातार फ्लाप हो रहे शुभमन गिल के प्रदर्शन को देखते हुए BCCI पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी करवाने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश और भारतीय टीम के बीच आगामी दिनों होने वाले मैचों में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है। थ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज गई है और कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया का यह धाकड़ बल्लेबाज अब एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकता है।
बता दें कि टीम इंडिया के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे ओडीआई कप में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम के तरफ से खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सत्र में पृथ्वी शॉ ने अभी तक में कुल 4 मैच खेले हैं और बतौर बल्लेबाज इन्होंने 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 222 रन बनाए हैं, इस दौरान इनका औसत करीब 55.5 का रहा था और स्ट्राइक रेट करीब 129 का रहा।
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो टीम इंडिया की तरफ से इन्हें टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इनका ओवरऑल करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने 108 मैचों की 108 पारियों में 151.20 की स्ट्राइक रेट और 25.28 की औसत से 2705 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
Follow us on your favorite platform: