प्रधानमंत्री अल्बनीज सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम से मिले |

प्रधानमंत्री अल्बनीज सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम से मिले

प्रधानमंत्री अल्बनीज सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम से मिले

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 06:54 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 6:54 pm IST

सिडनी, एक जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने यहां पांचवें और निर्णायिक टेस्ट से पूर्व बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीम से मुलाकात की और गॉवस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना की।

ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं।

अल्बनीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा। चलो ऑस्ट्रेलिया।’’

स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने श्रृंखला में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। बुमराह ने अब तक श्रृंखला में 30 विकेट लिए हैं और वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers