नई दिल्ली: फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार विश्व कप का आयोजन साल 2021 में 17 फरवरी से 7 मार्च तक किया जाएगा। अंडर-17 महिला फूटबॉल विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा। बता दें कि यह दूसरी बार है जब भारत अंडर-17 फूटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने 2017 में फीफा अंडर -17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
मिली जानकारी के अनुसार अंडर-17 महिला विश्व कप के मैच अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता और नवी मुंबई में खेले जाएंगे। इन शहरों के नाम की फीफा पहले ही पुष्टि कर चुका था। वर्ल्ड कप के दौरान कुल 32 मैच खेले जाएंगे। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
Read More: ऑटोमेटिक रिमोर्ट कंट्रोल डिवाइस से नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, 1 जवान घायल, रायपुर रेफर
बता दें कि इससे पहले यह टूर्नामेंट इसी साल नवबंर में होना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते प्रतियोगिता रद्द कर दी गई थी। टूर्नामेंट की शुरुआत गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने वाले क्रमशः ग्रुप ए और ग्रुप बी के मैचों से होगी। मेजबान होने के नाते भारत को ग्रुप ए में ए1 पर रहेगा। ग्रुप ए के अन्य मैच भी गुवाहाटी में होंगे।
Presenting the updated match schedule for the FIFA U-17 Women’s World Cup India 2021™, which is scheduled to take place from 17 February to 7 March next year