लक्ष्य जीते, प्रणय ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर |

लक्ष्य जीते, प्रणय ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर

लक्ष्य जीते, प्रणय ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2025 / 09:02 PM IST
,
Published Date: March 11, 2025 9:02 pm IST

बर्मिंघम, 11 मार्च (भाषा) भारत के लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन एचएस प्रणय सीधे गेम में शिकस्त के साथ से बाहर हो गए।

दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने चीनी ताइपे के दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी सू ली यैंग को इस सुपर 1000 प्रतियोगिता के पहले दौर में 13-21, 21-17, 21-15 से हराया।

अल्मोड़ा के 23 वर्षीय लक्ष्य दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। लक्ष्य ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के दौरान क्रिस्टी को हराया था।

विश्व चैंपियनशिप 2023 और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय प्रणय को दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ 53 मिनट में 19-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मिश्रित युगल में सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियथ की जोड़ी को गुओ शिन वा और चेन फेंग हुइ की चीन की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 51 मिनट में 6-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।

लक्ष्य ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में स्कोर 17-17 किया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद यैंग की गलतियों का फायदा उठाकर लगातार चार अंक के साथ मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया।

निर्णायक गेम में लक्ष्य ब्रेक तक 11-9 से आगे थे। यैंग ने 15-15 पर स्कोर बराबर किया लेकिन लक्ष्य ने लगातार छह अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

इससे पहले दुनिया के 29वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी प्रणय ने अच्छी शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बनाई थी। प्रणय एक समय 15-12 से आगे थे लेकिन पोवोव के दबाव के आगे पिछड़ गए।

पोपोव ने 16-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ 19-18 की बढ़त बनाई और फिर पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में पोपोव अधिक आत्मविश्वास में दिखे। उन्होंने 5-3 की बढ़त बनाई और फिर स्कोर 13-9 किया।

प्रणय ने वापसी करते हुए 13-13 के स्कोर पर बबरारी हासिल कर लिया लेकिन फ्रांस के खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए गेम और मैच जीत लिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)