प्रांजलि धूमल ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य जीता |

प्रांजलि धूमल ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य जीता

प्रांजलि धूमल ने विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कांस्य जीता

:   Modified Date:  September 4, 2024 / 05:03 PM IST, Published Date : September 4, 2024/5:03 pm IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर ( भाषा ) भारत की प्रांजलि धूमल ने जर्मनी के हनोवर में विश्व बधिर निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में कांस्य पदक जीता ।

प्रांजलि ने बधिर विश्व रिकार्ड और चैम्पियनशिप रिकॉर्ड के साथ 571 स्कोर करके फाइनल में जगह बनाई थी ।

फाइनल में उन्होंने आठवीं सीरिज में पांच में से तीन निशाने लगाकर क्रोएशिया की लाना एस को एक अंक से हराया । उनका स्कोर 29 रहा । यूक्रेन की सोफिया ओलेनिच और हालिना मोसिना को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक मिले ।

भारत की अनुया प्रसाद फाइनल में पांचवें स्थान पर रही जबकि वेदिका शर्मा क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गई ।

भारत ने अब तक टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण, छह रजत और चार कांस्य पदक जीते हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers