भुवनेश्वर, चार जनवरी (भाषा) रेलवे की जिम्नास्ट प्रणति दास के लिए गुरुवार का दिन यादगार रहा जब उन्होंने यहां कलात्मक जिम्नास्टिक सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ‘पैरलल बार’ और ‘फ्लोर एक्सरसाइज’ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते जबकि ऑल-अराउंड महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रहीं।
प्रणति की टीम की साथी प्रणति नायक के लिए भी दिन अच्छा रहा। उन्होंने वॉल्ट में स्वर्ण और बैलेंस बीम में कांस्य पदक जीता।
त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपियन दीपा करमाकर ने ऑल-अराउंड श्रेणी में स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। 30 वर्षीय स्टार जिमनास्ट ने ‘वॉल्ट अनईवन बार्स’ में भी रजत पदक जीता।
ओडिशा के राकेश कुमार पात्रा ने ऑल-अराउंड और रिंग्स में दो स्वर्ण पदक के अलावा पैरलल बार्स में रजत और हॉरिजेंटल बार्स में कांस्य पदक जीता।
सेना के गौरव कुमार ने भी फ्लोर एक्सरसाइज में एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते। उन्हें पास पैरलल बार और हॉरिजेंटल बार्स में रजत पदक और ऑल-अराउंड श्रेणी में कांस्य पदक भी जीते।
रेलवे के सिद्धार्थ वर्मा वॉल्ट में स्वर्ण और पॉमेल हॉर्स में रजत पदक जीतने के अलावा ऑल-अराउंड में दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के योगेश्वर ने हॉरिजेंटल बार्स में स्वर्ण और पॉमेल हॉर्स में कांस्य पदक जीता।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खेल खबर पुरस्कार
1 hour agoश्रीलंका दौरे से बाहर रह सकते हैं पैट कमिंस
2 hours agoगंभीर के कड़े तेवर , कहा ड्रेसिंग रूम की बात…
2 hours ago