मांट्रियल, 13 अगस्त ( एपी ) आस्ट्रेलिया के एलेक्सेइ पोपिरिन ने रूस के पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस खिताब जीत लिया जो उनके कैरियर का सबसे बड़ा एकल खिताब है ।
विश्व रैंकिंग में 62वें स्थान पर काबिज पोपिरिन ने दूसरे दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त बेन शेल्टन को हराया । इसके बाद सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को मात दी । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त हुबर्ट हुरकाज को हराया । फिर सेमीफाइनल में अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को हराया ।
इस प्रदर्शन से पोपिरिन रैंकिंग में 62वें से 23वें स्थान पर पहुंच जायेंगे ।
एपी मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नामधारी एफसी ने रीयल कश्मीर को 1-0 से हराया
1 hour agoआकाश दीप में निश्चित रूप से कुछ कौशल है, स्टीव…
2 hours agoभारत को 50-80 ओवरों के बीच पुरानी गेंद से बेहतर…
3 hours ago