विशाखापत्तनम, 24 मार्च (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी से सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 209 रन बनाए।
पूरन ने 30 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और इतने छक्के जमाये। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)