पोंटिंग को लखनऊ के खिलाफ कुलदीप, मुकेश की वापसी की उम्मीद |

पोंटिंग को लखनऊ के खिलाफ कुलदीप, मुकेश की वापसी की उम्मीद

पोंटिंग को लखनऊ के खिलाफ कुलदीप, मुकेश की वापसी की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 08:22 PM IST
,
Published Date: April 11, 2024 8:22 pm IST

लखनऊ, 11 अप्रैल ( भाषा ) दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार काफी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच खेल सकेंगे ।

बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को ग्रोइन में चोट लगी थी और वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स तथा मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले तीन मैच नहीं खेल सके ।

मुकेश की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और वह पिछले दो मैचों से बाहर थे ।

दो बार के विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि दोनों कल उपलब्ध होगंगे । दोनों ने काफी कड़ा अभ्यास किया है ।’’

दिल्ली की टीम पांच में से एक ही मैच जीत सकी है ।

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ हर मैच में तीन से चार ओवरों से फर्क पैदा हुआ । हमने गेंदबाजी करते हुए काफी रन गंवाये । हमें जल्दी ही अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)