Neeraj Chopra in World Championship: नयी दिल्ली, 24 जुलाई । विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है । चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में 88 . 13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता । इससे पहले भारत के लिये विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि । विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई ।’’
read more: रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ भारतीय खेलों के लिये यह खास पल । आगामी टूर्नामेंटों के लिये नीरज को शुभकामना ।’’ चोपड़ा ने पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं । उन्हें विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस तरह बधाई दी ।
Neeraj Chopra won silver medal in World Championship: बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा : विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई । तुमने हमें गौरवान्वित किया है । शानदार प्रदर्शन और आगे के लिये शुभकामना ।
read more: वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकता है टीम इंडिया ये स्टार क्रिकेटर, रवि शास्त्री का बड़ा दावा
देश के लिये विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है । यूं ही देश का परचम लहराते रहिये । जय हिंद ।
विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर शुभकामनायें । आप ऐसे ही देश के लिये मेडल जीतते रहो ।
विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जायेगी ।
सूबेदार नीरज चोपड़ा की अप्रतिम सफलता पर भारत हर्षित है । विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई । उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से बेहतरीन नतीजे निकल रहे हैं । हमें उन पर गर्व है ।
read more: World Athletics Championships Final Highlights 2022 : Neeraj Chopra Wins Silver with 88.13m Throw
नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है । वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए । बधाई ।
क्या चैम्पियन है । क्या खिलाड़ी है । विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को पहला रजत । विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय ।
भारी दबाव के बीच एक और शानदार प्रदर्शन । इतने बड़े स्तर पर इतना शांतचित्त रवैया । बधाई नीरज चोपड़ा ।
इसे कोई नहीं रोक सकता । उसकी प्रतिस्पर्धा खुद से ही है । भारतीय हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश : बधाई भाई । आप करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हो ।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
4 hours agoसैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
5 hours ago