महिला कबड्डी लीग के लिए चयन ट्रायल के बाद होगी खिलाड़ियों की नीलामी: आयोजक |

महिला कबड्डी लीग के लिए चयन ट्रायल के बाद होगी खिलाड़ियों की नीलामी: आयोजक

महिला कबड्डी लीग के लिए चयन ट्रायल के बाद होगी खिलाड़ियों की नीलामी: आयोजक

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 07:30 PM IST, Published Date : October 15, 2024/7:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) महिला कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) के उद्घाटन सत्र के लिए खिलाड़ियों को नीलामी से पहले राष्ट्रव्यापी चयन ट्रायल से गुजरना होगा। इस लीग के आयोजकों ने बिना कोई तारीख बताए मंगलवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस लीग में बेंगलुरु हॉक्स, दिल्ली दुर्गास, गुजरात एंजल्स, हरियाणा हसलर्स, ग्रेट मराठा, राजस्थान रेडर्स, तेलुगु वॉरियर्स और यूपी गंगा स्ट्राइकर्स सहित कई टीमें शामिल होंगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘डब्ल्यूकेएल के चयन ट्रायल्स आगामी सत्र का एक बड़ा आकर्षण होंगे क्योंकि यह देश के हजारों महिला खिलाड़ियों के लिए अवसर प्रदान करेंगे। ’’

लीग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ सीमा ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य सिर्फ एक लीग बनाना नहीं है। हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं जहां महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सकें।’’

डब्ल्यूकेएल का आयोजन राउंड-रॉबिन प्रारूप में होगा जिसके मुकाबले अपने घर के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम के घर में भी खेले जायेंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भागीदारी की भी योजना है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)