नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारत की मेजबानी में अगले महीने होने वाले खो-खो विश्वकप के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू हुआ।
इस शिविर के लिए 60 पुरुष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों को चुना गया है। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर ही 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होने वाले खो-खो विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
भारतीय खो-खो महासंघ की विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रीय टीम मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में एक महीने तक चलने वाले इस शिविर में खिलाड़ियों में टीम भावना विकसित करने करने के साथ कौशल बढ़ाने, मानसिक मजबूती और अनुशासन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, ‘‘खो-खो विश्वकप से पहले राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप में भाग लेने के लिए 15 पुरुष और 15 महिला खिलाड़ियों की राष्ट्रीय टीमों का चयन किया जाएगा।’’
शिविर में खिलाड़ियों को लगभग 16 कोच और सहायक कर्मचारियों का साथ मिलेगा जिसमें एक खेल मनोवैज्ञानिक भी शामिल है।
भाषा आनन्द पंत
पंत