पीकेएल-11: हरियाणा स्टीलर्स को हराकर यूपी योद्धाज ने मजबूत किया प्लेऑफ का दावा |

पीकेएल-11: हरियाणा स्टीलर्स को हराकर यूपी योद्धाज ने मजबूत किया प्लेऑफ का दावा

पीकेएल-11: हरियाणा स्टीलर्स को हराकर यूपी योद्धाज ने मजबूत किया प्लेऑफ का दावा

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 09:55 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 9:55 pm IST

पुणे, 17 दिसंबर (भाषा) भवानी राजपूत (11) के शानदार खेल की बदौलत यूपी योद्धाज ने मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 31-24 के स्कोर से हराकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

यूपी की टीम सात मैचों से अपराजित है। टीम की यह 20 मैचों में 11वीं जीत है। पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हरियाणा को 21 मैचों में छठी बार हार का सामना करना पड़ा।

 यूपी पर जीत हरियाणा को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा देती लेकिन टीम का कोई भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सका। विनय और विशाल ने छह-छह अंक जुटाए। 

मध्यांतर के समय यूपी योद्धाज के पास 15-13 की बढ़त थी। टीम ने इसके बाद मैच पर दबदबा बनाते हुए उसने तालिका में शीर्ष पर काबिज हरियाणा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers