पिकेलबॉल टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स नयी दिल्ली में 24 अक्टूबर से |

पिकेलबॉल टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स नयी दिल्ली में 24 अक्टूबर से

पिकेलबॉल टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स नयी दिल्ली में 24 अक्टूबर से

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 07:04 PM IST, Published Date : October 22, 2024/7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पिकेलबॉल टूर्नामेंट इंडिया मास्टर्स का आयोजन यहां डीएलटीए परिसर में 24 अक्टूबर से किया जाएगा जिसमें लगभग 750 पेशेवर और एमेच्योर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इंडिया मास्टर्स पीडब्ल्यूआर700 प्रतियोगिता है और यह पूरी तरह से पिकेलबॉल विश्व रैंकिंग (पीडब्ल्यूआर) के अधीन भारत में होने वाला पहला टूर्नामेंट है। पीडब्ल्यूआर विश्व टूर का जुलाई 2024 में यूएई के दुबई में अनावरण किया गया था।

भारत के अरमान भाटिया और आदित्य रूहेला सहित दुनिया भर के कई शीर्ष खिलाड़ी इस 50 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

द टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिकेलबॉल भारत में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला खेला है। इंडिया मास्टर्स पहला पिकेलबॉल टूर्नामेंट है जिसका भारत में इतने बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहा है जिसमें विश्व स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और मुकाबलों का सीधा प्रसारण होगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)