मुंबई, 18 नवंबर (भाषा ) भारतीय पिकलबॉल संघ ने इस महीने की शुरूआत में पहली विश्व चैम्पियनशिप की सफल मेजबानी के बाद खेल मंत्रालय से राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) का दर्जा दिये जाने की गुजारिश की है ।
अखिल भारतीय पिकलबॉल संघ के प्रमुख अरविंद प्रभू ने कहा कि मंत्रालय को एनएसएफ के दर्जे के लिये सारे दस्तावेज जमा कर दिये गए हैं और उन्हें सकारात्मक जवाब की उम्मीद है ।
विश्व पिकलबॉल चैम्पियनशिप यहां 12 से 17 नवंबर तक खेली गई थी जिसमें आस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पोलैंड और सिंगापुर जैसे देशों के करीब 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
प्रभू ने कहा ,‘‘ हमने दो महीने पहले ही सारे दस्तावेज जमा कर दिये हैं । एक बड़ी चुनौती यह भी थी कि पिकलबॉल ओलंपिक खेल नहीं है । हम इसे ओलंपिक खेल का दर्जा दिये जाने के लिये कोशिश कर रहे हैं । उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसा हो जाये ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत में 13 से 19 नवंबर तक होने वाले खो…
16 mins ago