न्यूजीलैंड-भारत T20 क्रिकेट मैच स्थगित करने के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका, बताई गई ये वजह |Petition seeking suspension of New Zealand-India cricket match in Ranchi

न्यूजीलैंड-भारत T20 क्रिकेट मैच स्थगित करने के लिए हाईकोर्ट में लगी याचिका, बताई गई ये वजह

रांची में न्यूजीलैंड-भारत क्रिकेट मैच को स्थगित करने के लिए याचिका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 18, 2021/2:37 pm IST

रांची, 18 नवंबर। भारत-न्यूजीलैंड टी20 क्रिकेट श्रृंखला के शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे मैच को स्थगित करने या सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की अनुमति देने की मांग के साथ झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी है।

झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुक्रवार को होने वाले श्रृंखला के दूसरे टी20 मैच में शत प्रतिशत सीट दर्शकों के लिए खोले जाने के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है। अधिवक्ता ने शत प्रतिशत क्षमता के साथ क्रिकेट मैच के आयोजन की छूट दिये जाने का विरोध किया है।

read more: जामुल में खुलेगा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सीएम बघेल ने शहर को दी 7 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जब राज्य के मंदिर, सभी अदालतों सहित अन्य कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो किस नियम के तहत राज्य सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ उपयोग करने की छूट दी है? याचिका में कल के मैच को स्थगित करने अथवा शत प्रतिशत क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गयी है।

अधविक्ता ने याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए अदालत में विशेष आग्रह भी किया है जिससे जल्द से जल्द सुनवाई हो और इस मामले में राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई जा सके।

read more: वानखेड़े ने पहली पत्नी के रिश्तेदार को मादक पदार्थ के मामले में गलत तरीके से फंसाया: मलिक

महत्वपूर्ण यह है कि दो दिन पूर्व राज्य सरकार ने न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम की 50 प्रतिशत सीट ही बुक करने की अनुमति दी थी लेकिन फिर इस निर्णय को वापस ले लिया और आयोजकों को मैच के लिए स्टेडियम की सभी सीटें बुक करने की छूट दे दी। भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट श्रृंखला के टी20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार को यहां होना है जिसकी बड़े पैमाने पर यहां तैयारी की जा रही है।