Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy

Champions trophy news: आईसीसी ने पाकिस्तान को बताया.. ‘चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया’.. जानें क्या होगा पाक का कदम..

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की भारत की अनिच्छा पर पीसीबी को मिला आईसीसी का मेल

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 10:11 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 8:44 pm IST

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy: लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को पुष्टि की कि भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को सूचित किया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘पीसीबी को आईसीसी से एक ई-मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि उनकी टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी।’’

Read More: Australia squad for BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान.. भारत के इन दो सबसे बड़े दुश्मन कंगारू टीम में शामिल, पहले भी तोड़ चुके हैं टीम की कमर

Champions trophy latest news and updates

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीसीबी ने उस ई-मेल को परामर्श और मार्गदर्शन के लिए पाकिस्तान सरकार को भेज दिया है।’’ पीसीबी ने आईसीसी ई-मेल पर आगे कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन इसके अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान अपनी नीति का खुलासा तभी करेगा जब उन्हें आईसीसी से कुछ लिखित में मिलेगा। बीसीसीआई ने पहले ही वैश्विक क्रिकेट संस्था को भारत की पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता के बारे में सूचित किया था जिससे पीसीबी के पास ‘हाइब्रिड मॉडल’ में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy नकवी ने यह भी कहा था कि ‘हाइब्रिड मॉडल’ पाकिस्तान को स्वीकार्य नहीं है। भारत ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम एशिया कप के लिए पिछली बार आई थी। पाकिस्तान ने 2012-13 में द्विपक्षीय सफेद गेंद की श्रृंखला, 2016 में टी 20 विश्व कप और पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया है। जैसा कि पहले बताया गया है, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा तथ भारत और पाकिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा।

Read Also: Indian cricket team new coach: टेस्ट टीम को कोचिंग नहीं देंगे गौतम गंभीर!.. तीनों ही फॉर्मेट के लिए होंगे अलग-अलग हेडकोच!.. जानें क्या हैं BCCI की रणनीति 

Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy कुछ दिन पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया था, ‘‘यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने वैश्विक संस्था को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा। अब आईसीसी पर निर्भर होगा कि वह मेजबान देश को इस बारे में बताए और फिर टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे। परंपरा यह है कि कार्यक्रम की घोषणा टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले की जाये। ’’ दुबई भारत के मुकाबलों के लिए सबसे अच्छी जगह है क्योंकि तीनों स्टेडियमों में इसकी क्षमता सबसे अधिक है और पिछले महीने महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के बाद सभी जरूरी बुनियादी ढांचे अच्छी तरह से तैयार हैं। पिछले साल एशिया कप ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित करना पड़ा था क्योंकि भारत ने देश का दौरा करने से इनकार कर दिया था जिसकी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers