चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल लाहौर के बाहर नहीं कराना चाहता पीसीबी |

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल लाहौर के बाहर नहीं कराना चाहता पीसीबी

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल लाहौर के बाहर नहीं कराना चाहता पीसीबी

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 08:37 PM IST, Published Date : October 18, 2024/8:37 pm IST

कराची, 18 अक्टूबर (भाषा ) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मानसिक रूप से इसके लिये तैयार है कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने आने से इनकार कर सकता है लेकिन वह नौ मार्च को होने वाला फाइनल लाहौर से बाहर ले जाने के लिये तैयार नहीं है , भले ही भारत इसके लिये क्वालीफाई कर ले ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के बोर्ड के सदस्यों की दुबई में 18 से 21 अक्टूबर तक होने वाली बैठक में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल का मसला भी उठ सकता है ।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी की पहली पसंद और प्राथमिकता है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही हो । लेकिन बोर्ड मानसिक तौर पर इसके लिये भी तैयार है कि भारत सरकार उनकी टीम को यहां नहीं भेजेगी और भारत के मैच यूएई में होंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पीसीबी चाहता है कि फाइनल लाहौर में ही हो । भारत फाइनल में पहुंचता भी है तो पीसीबी चाहेगा कि लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच हो ।’’

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से बंद है जिसमें 175 लोग मारे गए थे और 300 के करीब घायल हुए थे ।

बीसीसीआई आईसीसी से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का अनुरोध कर सकता है जिसमें उसके मैच श्रीलंका या दुबई में हो ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)