लाहौर, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) ने इंग्लैंड के हाथों मुल्तान में पहले टेस्ट में टीम की शर्मनाक हार के बाद राष्ट्रीय चयन समिति बदल डाली है ।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हराया ।
पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अकीब जावेद, अजहर अली, टेस्ट अंपायर अलीम दार और विश्लेषक हसन चीमा को समिति में शामिल किया है ।
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक समिति में पहले ही से हैं जो मुहम्मद युसूफ के इस्तीफे के बाद शामिल किये गए थे ।
पीसीबी ने कहा कि सभी सदस्यों को मतदान का अधिकार होगा लेकिन यह नहीं बताया कि मुख्य कोचों गैरी कर्स्टन और जैसन गिलेस्पी को भी क्या समिति में मत देने का अधिकार होगा ।
भाषा मोना पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
11 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
11 hours agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
11 hours ago