हैदराबाद, आठ नवंबर (भाषा) अयान लोचब (14) और देवांक दलाल (11) ने मिलकर 25 अंक बनाए जिससे पटना पाइरेट्स ने शुक्रवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स को करीबी मुकाबले में 43-41 से हरा दिया।
पटना पाइरेट्स के डिफेंडर ने अंतिम मिनटों में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे जयपुर की टीम अर्जुन देशवाल के 20 अंक के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रही।
इस जीत से पटना की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
दिन के एक अन्य मुकाबले में दबंग दिल्ली केसी ने तमिल थलाइवास को 39-26 से हराया।
भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी भारत रोहित दो
2 hours agoखबर खेल बीजीटी भारत रोहित
2 hours agoमोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से हराया
9 hours agoएचआईएल : यूपी रूद्राज ने सूरमा हॉकी क्लब को 3-0…
9 hours ago