पेरिस पैरालंपिक: चौथे दिन भारत का कार्यक्रम |

पेरिस पैरालंपिक: चौथे दिन भारत का कार्यक्रम

पेरिस पैरालंपिक: चौथे दिन भारत का कार्यक्रम

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 09:18 PM IST, Published Date : August 31, 2024/9:18 pm IST

पेरिस, 31 अगस्त (भाषा) पेरिस पैरालंपिक में रविवार को यहां चौथे दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

निशानेबाजी :

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन): भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) — दोपहर 1.00 बजे

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी — दोपहर 3.00 बजे

एथलेटिक्स :

महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू — दोपहर 1.57 बजे

पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (पदक राउंड): रवि रोंगाली — दोपहर 3.12 बजे

पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (पदक राउंड): निषाद कुमार और राम पाल — रात 10.40 बजे

महिलाओं की 200 मीटर टी35 (पदक राउंड): प्रीति पाल — 11.27 बजे

नौकायन :

मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) — 2.00 बजे

तीरंदाजी :

पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) — 7.17 बजे

बैडमिंटन :

पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) — 8.10 बजे

टेबल टेनिस :

महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) — 9.15 बजे

महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) — 12.15 बजे (सोमवार)

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)