पेरिस ओलंपिक : शर्मा संयुक्त 40वें और भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे |

पेरिस ओलंपिक : शर्मा संयुक्त 40वें और भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे

पेरिस ओलंपिक : शर्मा संयुक्त 40वें और भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 12:03 AM IST
,
Published Date: August 5, 2024 12:03 am IST

पेरिस, चार अगस्त ( भाषा ) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा रविवार को यहां पेरिस ओलंपिक पुरूष गोल्फ स्पर्धा के चौथे और अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त 40वें और गगनजीत भुल्लर संयुक्त 45वें स्थान पर रहे।

शुभंकर का कुल स्कोर 283 और भुल्लर का कुल स्कोर 285 रहा। भुल्लर ने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला।

अमेरिका के स्कॉटी शेफलर ने स्वर्ण पदक जीता।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers