पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने एफिल टॉवर पर ओलंपिक प्रतीक चिन्ह को लगाया |

पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने एफिल टॉवर पर ओलंपिक प्रतीक चिन्ह को लगाया

पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने एफिल टॉवर पर ओलंपिक प्रतीक चिन्ह को लगाया

:   Modified Date:  June 7, 2024 / 09:00 PM IST, Published Date : June 7, 2024/9:00 pm IST

पेरिस, 7 जून (एपी) पेरिस ओलंपिक के आयोजकों ने इन खेलों की शुरुआत से 50 दिन पहले पांच अलग-अलग रंगों के ‘रिंग’ वाले प्रतीक चिन्ह को शुक्रवार को यहां के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल एफिल टावर पर लगाया।

पुनर्चक्रित स्टील से बना यह प्रतीक चिन्ह सीन नदी की दिशा लगा है। प्रत्येक रिंग का व्यास नौ मीटर ( लगभग 30 फीट) है। 30 टन वजन के इस प्रतीक चिन्ह को दो बड़े क्रेन की मदद से एफिल टावर के पहली और दूसरी मंजिल के बीच में लगाया गया है।

इन खेलों का उद्घाटन 26 जुलाई को होगा।  सूर्यास्त के समय उद्घाटन समारोह में हजारों एथलीट फ्रांस की राजधानी के मध्य भाग में सीन नदी पर नावों पर सवार होकर छह किलोमीटर (3.7 मील) लंबी परेड करेंगे।

एपी आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)