Paralympics Medals | paralympics medals table 2024

Paralympics Medals: पैरालंपिक खेलों में अब तक इतने भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल, पाइंट टेबल देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Paralympics Medals: पैरालंपिक खेलों में अब तक इतने भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल, पाइंट टेबल देखकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2024 / 09:31 AM IST
,
Published Date: September 4, 2024 9:31 am IST

नई दिल्ली: Paralympics Medals भारत के लिए इन दिनों खेल जगत से रोजाना खुशियां मिल रही है। जी हां पैरालंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी हर दिन नया इतिहास बना रहे हैं और अब खिलाड़ियों ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अंक तालिका पर गौर करें तो भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 20 पदक अपने नाम किया है, जिसमें से 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

Read More: Today News and Live Updates 4 September 2024 : पीएम मोदी का विदेश दौरा, दिल्ली के LG की शक्तियां बढ़ी, राहुल गांधी की कश्मीर में चुनावी चुनावी रैली, यहां जानें आज की बड़ी खबरें 

Paralympics Medals मिली जानकारी के अनुसार आधे मेडल भारत को पैरा एथलेटिक्स में मिले हैं, जबकि पैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ी 5 मेडल जीतने में सफल रहे हैं, जबकि शूटिंग में चार और तीरंदाजी में एक पदक अब तक भारत ने जीता है। मंगलवार 3 सितंबर को भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए। दीप्ति जीवनजी ने वुमेंस 400 मीटर टी20 कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए दिन का पहला मेडल जीता। इसके बाद मेंस जेव्लिन थ्रो एफ46 फाइनल में भारत को दो पदक मिले, जिसमें अजीत सिंह ने 65.62 मीटर का थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीता और सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया।

Read More: Petrol Diesel Price Latest Update: बस-ट्रक मालिकों सहित वाहन चालकों के आए अच्छे दिन, ताबड़तोड़ सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए क्या है आज का ताजा भाव

इन खिलाड़ियों ने रोशन किया भारत का नाम

  • अवनि लेखरा – गोल्ड
  • मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज
  • प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
  • मनीष नरवाल – सिल्वर
  • रुबीना फ्रांसिस – ब्रॉन्ज
  • प्रीति पाल – ब्रॉन्ज
  • निषाद कुमार – सिल्वर
  • योगेश कथुनिया – सिल्वर
  • नितीश कुमार – गोल्ड
  • मनीषा रामदास – ब्रॉन्ज
  • तुलसीमति मुरुगेसन – सिल्वर
  • सुहास यथिराज – सिल्वर
  • राकेश कुमार/शीतल देवी – ब्रॉन्ज
  • सुमित अंतिल – गोल्ड
  • नित्या श्री सिवान – ब्रॉन्ज
  • दीप्ति जीवनजी – ब्रॉन्ज
  • अजीत सिंह – सिल्वर
  • सुंदर सिंह गुर्जर – ब्रॉन्ज
  • शरद कुमार – सिल्वर
  • मरियप्पन थंगावेलु – ब्रॉन्ज

Read More: Ganesh Chaturthi 2024 के दिन से इन राशि वालों की खत्म होगी शनि की महादशा, शुक्र गोचर के बाद से शुरू हो चुके हैं अच्छे दिन

पैरालंपिक अंक तालिका

Position Country Gold Silver Bronze Total
1 China 53 40 22 115
2 Great Britain 30 18 13 61
3 USA 20 22 11 53
4 Brazil 14 11 23 48
5 France 11 12 15 38
6 Italy 10 8 17 35
7 Ukraine 9 15 21 45
8 Australia 9 9 14 32
9 Netherlands 9 5 4 18
10 Uzbekistan 6 4 4 14
19 India 3 7 10 20

Read More: Chaddi Baniyan Gang: यहां चड्डी-बनियान गैंग का आतंक, 5 लाख रुपए सोने के साथ केले पर भी किया हाथ साफ, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो