पंत, गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया |

पंत, गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया

पंत, गिल के शतकों से भारत ने बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया

:   Modified Date:  September 21, 2024 / 02:54 PM IST, Published Date : September 21, 2024/2:54 pm IST

चेन्नई, 21 सितंबर ( भाषा ) ऋषभ पंत ने शतक के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी की जबकि शुभमन गिल ने भी शतक जमाकर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना दबदबा फिर साबित किया जिससे पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है ।

चाय के समय बांग्लादेश ने 515 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिये हैं । भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलते हुए चार विकेट पर 287 रन पर पारी घोषित की ।

चाय के समय शादमान इस्लाम 21 और जाकिर हसन 32 रन बनाकर खेल रहे थे ।

भारत के लिये पंत ने 109 और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाये । दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया । उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की ।

पंत ने 109 रन बनाये जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे । वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 217 गेंद में 167 रन जोड़े ।

पंत ने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया । शायद वह ईश्वर को क्रिकेट के मैदान पर वापसी या उस हादसे के बाद एक तरह से पुनर्जन्म के लिये धन्यवाद दे रहे थे । गिल दूर से उन्हें देखते रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया ।

गिल ने पंत की तरह भले ही शारीरिक समस्यायें नहीं झेली हो लेकिन मानसिक रूप से वह भी आत्मविश्वास के लिये जूझ रहे थे । इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में शतक लगाकर उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया ।

बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गई थी ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers