पंकज आडवाणी ने रिकॉर्ड 28वां विश्व बिलियडर्स खिताब जीता |

पंकज आडवाणी ने रिकॉर्ड 28वां विश्व बिलियडर्स खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने रिकॉर्ड 28वां विश्व बिलियडर्स खिताब जीता

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 08:30 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा ) भारत के अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने ऐतिहासिक 28वां विश्व खिताब जीत लिया जब उन्होंने दोहा में आईबीएसएफ विश्व बिलियडर्स चैम्पियनशिप में इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4 . 2 से हराया ।

आडवाणी ने पहला विश्व खिताब 2016 में जीता था । कोरोना महामारी के दौरान 2020 और 2021 में विश्व चैम्पियनशिप नहीं हुई ।

उन्होंने 151 . 94, 151 . 0, 150 . 84, 74 . 151, 6 . 154, 152 . 46 से जीत दर्ज की ।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व बिलियडर्स खिताब बार बार जीतकर अच्छा लगता है । यह मुकाबला हालांकि आसान नहीं था । प्रतिस्पर्धा काफी कठिन थी ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers