पंकज आडवाणी ने बड़ी जीत से की शुरूआत |

पंकज आडवाणी ने बड़ी जीत से की शुरूआत

पंकज आडवाणी ने बड़ी जीत से की शुरूआत

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 10:03 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 10:03 pm IST

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) भारत के कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी ने बुधवार को यहां वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के तीसरे दौर के मुकाबले में योगेश रूंगटा पर 945-194 की शानदार जीत दर्ज की।

बेंगलुरु के 27 बार के अंतरराष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ विश्व चैम्पियन आडवाणी ने 208 अंक के डबल सेंचुरी ब्रेक के बाद बड़ी जीत हासिल की।

तीसरे दौर के अन्य मैच में शहयान रज्मी ने अनुभवी लोकिच पठारे को 666-360 के फ्रेम में मात दी। अशोक शांडिल्य ने तथ्य सचदेव को 566-378 से हराया।

स्नूकर में राष्ट्रीय चैम्पियन सौरव कोठारी और पूर्व चैम्पियन कमल चावला ने भी आसानी से प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers