पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में |

पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में

पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 09:12 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 9:12 pm IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) पंकज आडवाणी अपने 28वें विश्व खिताब के करीब पहुंच गए जब उन्होंने शुक्रवार को दोहा में हमवतन सौरव कोठारी को 4-2 से हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (150 अप प्रारूप) के फाइनल में जगह बनाई।

दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने उच्च गुणवत्ता वाले बिलियर्ड्स का प्रदर्शन किया। 27 बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने सेमीफाइनल में पहला फ्रेम जीतकर मजबूत शुरुआत की। कोठारी ने जवाब में दूसरा फ्रेम जीतकर स्कोर बराबर कर दिया।

हालांकि आडवाणी ने शानदार खेल दिखाया और अगले दो फ्रेम जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली।

कोठारी ने पांचवें फ्रेम में जोरदार वापसी की और अंतर को 2-3 कर दिया।

आडवाणी ने हालांकि छठे फ्रेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया।

फाइनल में अब आडवाणी का सामना इंग्लैंड के रॉबर्ट हॉल से होगा। अनुभवी प्रतियोगी हॉल ने सिंगापुर के कई बार के विश्व चैंपियन पीटर गिलक्रिस्ट को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers