पनामा ने अमेरिका को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया |

पनामा ने अमेरिका को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया

पनामा ने अमेरिका को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 11:39 AM IST
,
Published Date: March 21, 2025 11:39 am IST

इंगलवुड (अमेरिका), 21 मार्च (एपी) सेसिलियो वॉटरमैन ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के चौथे मिनट में गोल किया जिससे पनामा तीन बार के गत चैंपियन अमेरिका को 1-0 से हराकर कॉनकाफ नेशंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

जब लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा तब वाटरमैन ने अमेरिकी बॉक्स में एडलबर्टो कैरासक्विला से दाहिनी ओर से पास लिया और मैट टर्नर को पीछे छोड़ते हुए शानदार गोल दागा।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अपना 11वां गोल करने वाले वॉटरमैन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरे करियर में मेरे साथ कई अच्छी चीजें हुई हैं, लेकिन यह सबसे अलग है। यह अविश्वसनीय है।’’

पनामा फाइनल में कनाडा या मेक्सिको का सामना करेगा।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)