मुल्तान: इंग्लैण्ड के खिलाफ खिले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है। (Pakistan’s crushing defeat by 47 runs in the first test match) अपनी दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 220 रनों पर ही ढेर हो गई और इस तरह इंग्लैण्ड ने यह टेस्ट 47 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाये थे। इस पारी में कप्तान शान मसूद ने शानदार शतक भी जड़ा था। इसी तरह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। उन्होंने सात विकेट के नुकसान पर 823 रन बोर्ड पर लगाए थे। (Pakistan’s crushing defeat by 47 runs in the first test match) इस तरह पाकिस्तान के सामने 267 रनों के अंतर को पाटने और बड़ा टारगेट खड़ा करने का दबाव था। लेकिन पाक की पूरी टीम महज 220 रनों पर ही ढेर हो गई।
A Test match that kept the record-keepers on their toes 📚
England win the first #PAKvENG Test match by an innings in Multan 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/60exXWgQd4#WTC25 pic.twitter.com/PFTpYGDARx
— ICC (@ICC) October 11, 2024
सैमसन और तिलक के नाबाद शतक, भारत ने बनाये एक…
2 hours ago