नई दिल्लीः Pakistani Player Hide Her Wife on Almirah क्रिकेट का महाकुंभ यानि टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो चुका है और आज इस टूर्नामेंट का दूसरा दिन है। आज सीरीज का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है यानि भारत पाकिस्तान का मैच। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 160 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं भारतीय बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। विश्व कप में जब भारत और पाकिस्तान का मैच होता है तो कई किस्से सामने आते हैं। आज भी हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं।
Pakistani Player Hide Her Wife on Almirah दरअसल बात 1999 वर्ल्ड कप की है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बहुत से खिलाड़ी अपने परिवार और पत्नियों को साथ लेकर गए थे। लेकिन बीच टूर्नामेंट ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर हो गया। पीसीबी ने फौरन सभी खिलाड़ियों को उनके परिवार और पत्नियों का वापस भेजने का फरमान जारी कर दिया। खिलाड़ी मजबूर थे। उन्हें अपने परिवार को वापस भेजना ही पड़ा। लेकिन उस दौर में एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिसने पीसीबी का ये फरमान मंजूर नहीं किया।
रौनक कपूर के शो बीयॉन्ड द फील्ड में सकलैन मुश्ताक ने ये पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, साल 1998 में मेरी शादी हुई थी। मेरी पत्नी सना लंदन में रहती थी। 1999 वर्ल्ड कप में ये फरमान जारी होने से पहले ही वो मेरे साथ होटल में रुकी हुई थी। पूरे टूर्नामेंट में मेरा एक सेट पैटर्न था। दिन में मैं टीम के साथ एक प्रोफेशनल प्लेयर की तरह मेहनत करता था। और शाम को अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करता था। इस बीच पीसीबी ने अचानक हमारे परिवार को घर वापस भेजने का ऐलान कर दिया।
सकलैन ने इंटरव्यू में आगे बताया, मैंने अपने हेड कोच रिचर्ड पाइबस से पूछा कि टूर्नामेंट में अब तक सब सही चलता आया है, फिर अचानक ये फैसला क्यों लिया गया है। मुझे बिना किसी वजह के बदलाव करना पसंद नहीं है। तब मैंने तय किया कि मैं पीसीबी के इस फैसले को नहीं मानूंगा। सकलैन ने बिना किसी की अनुमति अपनी पत्नी को होटल के कमरे में ही छिपाकर रख लिया।
Read More: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा, सरकार ने DA में की बढ़ोतरी, ट्विटकर दी जानकारी
इस दौरान मैनेजमेंट के लोग, यहां तक कि खुद मैनेजर हर खिलाड़ी के कमरे की जांच करने लगा था। वो सुनिश्चित कर रहे थे कि सभी खिलाड़ी पीसीबी का आदेश मान रहे हैं या नहीं। एक दिन इसी रूटीन चेक में किसी ने सकलैन का दरवाजा खटखटाया। सकलैन को समझ नहीं आया कि वो क्या करें। उन्होंने अपनी पत्नी को कमरे में एक अलमारी में छिपा दिया। सकलैन के दरवाजा खोलने के बाद मैनेजर ने यहां-वहां देखा तो उसे कुछ नहीं मिला। मैनेजर उल्टे पांव लौट गया।
सकलैन ने बताया कि इसी तरह पूरे टूर्नामेंट में हमारे कमरे में मैनेजर, कोच और अधिकारी आते रहे। कई बार कुछ खिलाड़ी भी बातचीत करने आ जाते थे। लेकिन अब तक किसी को खबर नहीं लगी थी। रोज की तरह एक दिन फिर वो लोग आए और उल्टे पांव लौट गए। उस वक्त मेरी पत्नी अलमारी में ही थी। तब अचानक मेरे कमरे में अजहर महमूद और मोहम्मद यूसुफ आए और मुझसे इस नए नियम के बारे में बात करने लगे। उन्हें शक था कि मेरी पत्नी मेरे साथ वहीं कमरे में है। उन्होंने मुझसे कहा- सकलैन भाई हमें पता है कि भाभी यहीं हैं। मैं फंस गया था। आखिर में मुझे अपनी पत्नी को अलमारी से बाहर आने के लिए कहना पड़ा। हालांकि दोनों ने ये बात किसी को नहीं बताई।
ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार के बाद तक मैं ये बात छिपाने में कामयाब रहा। माहौल बहुत बिगड़ा हुआ था। सब लोग बहुत परेशान थे। इसके बाद मैं होटल गया। चेकआउट किया और अपनी बीवी से लंदन स्थित अपार्टमेंट में चले जाने को कहा। दरअसल, मैं वहां काउंटी क्रिकेट खेलता था तो उन्होंने मुझे लंदन में रहने के लिए एक अपार्टमेंट दे रखा था।
आर अश्विन का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है…
2 hours ago