Cricketer Junaid Zafar Khan dies: मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत, रोजा रखकर उतरे थे मैदान में, एंबुलेंस में ही थम गई सांसें |

Cricketer Junaid Zafar Khan dies: मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत, रोजा रखकर उतरे थे मैदान में, एंबुलेंस में ही थम गई सांसें

Cricketer Junaid Zafar Khan dies: मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत, रोजा रखकर उतरे थे मैदान में, एंबुलेंस में ही थम गई सांसें

Edited By :  
Modified Date: March 18, 2025 / 03:10 PM IST
,
Published Date: March 18, 2025 3:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मैच के दौरान मौत
  • भीषण गर्मी (41.7°C) में 40 ओवर फील्डिंग करने के बाद मैदान पर हुए बेहोश
  • रमजान के दौरान रोजा रखने के बावजूद पानी पीने की इजाजत ली थी

इस्लमाबाद: Cricketer Junaid Zafar Khan dies  खेल जगत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामले आया है। दरअसल मैच के दौरान क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत हो गई है। जुनैद जफर खान के निधन की खबर मिलते ही पूरे खेल जगत में सन्नाटा छा गया है। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जुनैद मौत हो गई।

Read More: Jeep Compass Sandstorm Edition Launch: लॉन्च हुआ Jeep Compass का Sandstorm Edition, नए फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, जानें कितनी है कीमत 

Cricketer Junaid Zafar Khan dies  मिली जानकारी के अनुसार जुनैद क्लब स्तर के खिलाड़ी थे। शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था। इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की। लेकिन मैच के दौरान ही शाम 4 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, मगर उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

Read More: Anganwadi Workers Latest News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी, होली के बाद खुला खुशियों का पिटारा, अब हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपए 

जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेल रहे थे। यह मुकाबला एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ हुआ। मैच में जुनैद ने करीब 7 ओवर बल्लेबाजी भी थी। इस दौरान वो 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

Read More: Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान

डेली मेल के मुताबिक, जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी पिया, क्योंकि इस्लामिक नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है। जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख जताते हुए कहा, ‘हम अपने एक स्टार सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या हुई। पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।’ रिपोर्ट के अनुसार जुनैद टेक सेक्‍टर में काम करने के लिए 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड आए थे। उनका क्रिकेट से काफी लगाव था और वह ऑस्‍ट्रेलिया में स्‍थानीय क्‍लब के लिए क्रिकेट खेलते थे।

Read More: Shivraj Singh Chouhan News Today: सदन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा- अब मेरा पूरा समय सेवा में लगाउंगा, जानिए क्या है प्लानिंग

 

 

 

क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत कैसे हुई?

भीषण गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

जुनैद जफर खान कौन सी टीम के लिए खेलते थे?

वह ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे और यह मैच प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ था।

क्या जुनैद जफर खान रोजा रख रहे थे?

हां, वह रमजान के दौरान रोजा रख रहे थे, लेकिन अस्वस्थ महसूस करने पर उन्होंने पानी पी लिया था।

जुनैद जफर खान का क्रिकेट करियर कैसा था?

वह क्लब स्तर के क्रिकेटर थे और 2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड चले गए थे।

जुनैद जफर खान की मौत पर उनके क्लब का क्या बयान आया?

क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपने "स्टार सदस्य" को खोने से बहुत दुखी हैं।