पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला |

पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 10:59 AM IST, Published Date : October 15, 2024/10:59 am IST

मुल्तान, 15 अक्टूबर (एपी) पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरकर कप्तान बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है । पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीतने वाली इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किये गए हैं । स्टोक्स टीम में क्रिस वोक्स की जगह लेंगे जबकि मैथ्यू पॉट्स को तेज गेंदबाज गुस एटकिंसन की जगह शामिल किया गया है ।

पाकिस्तान ने चार बदलाव करते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को आराम दिया है । उनकी जगह कामरान गुलाम पदार्पण करके चौथे नंबर पर खेलेंगे । स्पिनर साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद को अंतिम एकादश में जगह मिली है ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)