Pakistan vs England live : मुल्तान: मुल्तान के मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की तस्वीर चौथे दिन पूरी तरह बदल चुकी है। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक 152 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे जबकि टीम पांचवें दिन भी 78 रनों से पीछे हैं। आज टेस्ट का आखिरी दिन है। ऐसे में अब पाकितान एक सामने सिर्फ हार ही नहीं बल्कि पारी से हार का ख़तरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के लिए 4 विकेट के साथ 78 रनों के अंतर को पाटने और फिर इंग्लैंड के सामने मजबूत लक्ष्य खड़ा करने को दोहरी चुनौती है।
Pakistan vs England live : पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप शो लगातार जारी है। पहले टेस्ट की पहली पारी में महज 30 रन बनाने वाले बाबर आजम के कंधो पर दूसरी पारी में बड़ी जिम्मेदारी थी। लेकिन आज भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा और वह महज 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसी तरह पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले स्ट्राइकर शफीक और कप्तान शान मसूद भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और पारी की शुरुआत में ही दोनों इंग्लिश गेंदबाजों का शिकार बन गए।
Pakistan vs England live : टेस्ट मुकाबले की शुरुआत के साथ ही मुल्तान के पिच की जमकर आलोचना हो रही है। दावा किया जा रहा हैं कि इस पिच से गेंदबाजों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। यही वजह हैं कि पहली पारी में पाकिस्तान ने जहां 556 रन बनाये तो वही इंग्लैण्ड ने तो 800 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा दिए। दोनों परियों में दोनों ही तरफ से कुल आठ बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इनमें इंग्लैण्ड के बल्लेबाज जो रुट का दोहरा और हैनरी ब्रुक्स का तिहरा शतक भी शामिल है। हालांकि अब पाकिस्तान की पारी ने पिच को लेकर किये जा रहे दावों को झुठला दिया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पकिस्तान कल इस मुकाबले को ड्रा करा पाने में कामयाब रहता है या फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।
Aamir Jamal pulls it away nicely to bring up the 💯 for the partnership with Salman Ali Agha 🤝#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/ywHxBBFkZh
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 11, 2024
चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई…
12 hours agoसरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं
12 hours ago