पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब टखने की चोट उबरे

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब टखने की चोट उबरे

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 06:21 PM IST

कराची, 26 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने टखने की चोट से उबरने का रिहैबिलिटेशन पूरा कर लिया है और 11 अप्रैल से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने के लिए मंजूरी मिलने से पहले उन्हें फिटनेस जांच से गुजरना होगा।

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र के अनुसार सईम ब्रिटेन में खेल चोटों के विशेषज्ञों की देखरेख में लंदन में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद लाहौर लौट आए हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘पीएसएल में भाग लेने के लिए मंजूरी मिलने से पहले उन्हें अब लाहौर में कुछ फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।’’

 उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी मेडिकल पैनल को लगा कि क्रिकेट में वापसी से पहले सईम को और आराम की जरूरत है तो पीएसएल की परवाह किए बिना ऐसा किया जाएगा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता