पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया

पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया गया

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:01 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 07:01 PM IST

कराची, 26 मार्च (भाषा) मलेशियाई हॉकी महासंघ (एमएचएफ) ने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को बकाया कर्ज के कारण इस साल नवंबर में अजलन शाह कप के लिए आमंत्रित नहीं किया है।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के एक सूत्र के अनुसार, ‘‘पीएचएफ के एक पूर्व अधिकारी ने पिछले अजलन शाह कप के दौरान कुछ गलत फैसले लिए जिससे पीएचएफ एमएचएफ के कर्जे में डूब गया। ’’

मलेशियाई आयोजक इस स्थिति से ‘खुश नहीं’ थे इसलिए उन्होंने पिछले साल के उपविजेता पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया।

सूत्र ने कहा कि पीएचएफ के अधिकारी एमएचएफ के साथ मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत में निमंत्रण मिल जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और मलेशिया के बीच पिछले कई वर्षों में हॉकी में बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए। ’’

पिछली चैंपियन जापान अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द