पाकिस्तान 211 रन पर आउट, दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ाया |

पाकिस्तान 211 रन पर आउट, दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ाया

पाकिस्तान 211 रन पर आउट, दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ाया

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 10:21 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 10:21 pm IST

सेंचुरियन, 26 दिसंबर (भाषा) डेन पैटरसन ने लगातार दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया जबकि कोर्बिन बॉश ने अपनी पहली गेंद पर ही विकेट लेकर टेस्ट करियर की स्वप्निल शुरुआत की जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन गुरुवार को यहां पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर आउट कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत की अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 82 रन बनाए थे और वह अभी पाकिस्तान से 129 रन पीछे है।

इस महीने के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने वाले पैटरसन ने 61 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बॉश ने 63 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मार्को यानसन को भी एक विकेट मिला जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान की पहली पारी 57.3 ओवर में समेट दी।

पाकिस्तान की तरफ से कामरान गुलाम ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज अमीर जमाल (28) का था। मोहम्मद रिजवान में भी 27 रन का योगदान दिया।

बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (17) को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। वह बर्ट वोग्लर, डेन पीट, हार्डू विलजोएन और शेपो मोरेकी के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए।

पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय एडेन मार्क्रम 67 गेंदों पर 47 और कप्तान टेम्बा बावुमा चार रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद ने दो विकेट लिए जबकि तीन साल से अधिक समय के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे मोहम्मद अब्बास ने ट्रिस्टन स्टब्स (09) को आउट किया।

शहजाद ने टोनी डी ज़ोरज़ी (02) और रियान रिकेल्टन (08) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 24 रन कर दिया था।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और जल्द ही उसके शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पाकिस्तान का स्कोर एक समय चार विकेट पर 56 रन था।

इसके बाद कामरान और रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 81 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पाकिस्तान की पारी सिमटने में देर नहीं लगी।

दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी शीर्ष पर काबिज है। वह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के एक मैच जीतने पर अगले साल जून में लंदन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर देगा। पाकिस्तान इस तालिका में सातवें स्थान पर है।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)